ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार: खगड़िया में भीषण सड़क हादसा, बरातियों से भरी कार ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर; 3 बच्चों समेत 8 की मौत

बिहार के खगड़िया जिले में बारातियों से भरी एसयूवी कार ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. इसके बाद एसयूवी कार खाईं में जा गिरी. इस हादसे में 3 बच्चों समेत 8 की मौत हो गई. 4 गंभीर रूप से घायल हो गए. यह सड़क हादसा सोमवार तड़के 3 बजे के आसपास हुआ है.

बिहार के खगड़िया जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. बारातियों से भरी तेज रफ्तार एसयूवी कार ने ट्रैक्टर के पीछे से टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई. साथ ही 1 शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई. घटना स्थल पर पुलिस मृतकों की पहचान कर रही है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है. पुलिस ने बताया कि ये सड़क हादसा तड़के 3 बजे के आसपास हुआ है. खगड़िया जिले के पसराहा थाना इलाके के विद्यारतन पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार एसयूवी कार ट्रैक्टर में जा घुसी.

3 बच्चों समेत 8 की मौत

एसयूवी कार में बाराती सवार थे. कार ने ट्रैक्टर के पीछे से टक्कर मार दी. दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए. सड़क पर शव बिखर गए और कई यात्री घायल हो गए. साथ ही पुलिस ने कहा कि तीन बच्चों समेत 7 बारातियों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि एक कि अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. 4 बाराती गंभीर रूप से घायल हैं.

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!