मोहम्मदपुर उपकेंद्र में अराजकता, जेई विनय मौर्य की लापरवाही से जनता बेहाल, हर दिन खतरे में लोगों की जान
आज़मगढ़ से बड़ी रिपोर्ट | ग्राउंड रिपोर्ट – बिजली विभाग की घोर लापरवाही उजागर

“बिजली विभाग की लापरवाही या मौत का खेल? मोहम्मदपुर से चौंकाने वाली रिपोर्ट देखिए!”
आजमगढ़। जिले के मोहम्मदपुर विद्युत उपकेंद्र की हालत बदतर हो चुकी है। बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण क्षेत्र के हजारों उपभोक्ता रोजाना संकट झेल रहे हैं। जूनियर इंजीनियर विनय मौर्य के कार्यक्षेत्र में अव्यवस्था और तकनीकी खतरे लगातार बढ़ रहे हैं।
11000 वोल्ट की लटकी तारें बनीं मौत का जाल
पूरे मोहम्मदपुर क्षेत्र में 11000 वोल्ट की हाईटेंशन तारें जगह-जगह झूल रही हैं। कई गांवों में ये तारें घरों, दुकानों और खेतों के ऊपर से झूल रही हैं। थोड़ी सी हवा या बारिश में ये तारें आपस में टकराकर शॉर्ट सर्किट करती हैं, जिससे पूरे फीडर की सप्लाई ठप हो जाती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग हर दिन किसी न किसी फीडर पर शॉर्ट सर्किट हो जाता है। इससे ट्रांसफॉर्मर जल जाते हैं, फ्यूज उड़ जाते हैं और कई बार आग लगने की घटनाएं भी हुई हैं। विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचने में घंटों लगा देते हैं।
जर्जर तार और टूटे पोल, हादसे का इंतजार
उपकेंद्र से जुड़े कई गांवों में बिजली लाइनें जर्जर हालत में हैं। पोल जंग खा चुके हैं, कुछ तो झुककर गिरने की स्थिति में हैं। बारिश के मौसम में यह स्थिति और खतरनाक हो जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार लाइनमैन को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती।
जेई विनय मौर्य की कार्यशैली पर गंभीर आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि जेई विनय मौर्य पूरी तरह उदासीन हैं। शिकायत करने पर वे फोन नहीं उठाते, और जब कोई उपभोक्ता उपकेंद्र पहुंचता है तो बहाने बनाकर टाल देते हैं।
सीयूजी नंबर कभी रिसीव नहीं होता। ट्रांसफॉर्मर फुंक जाए या तार टूट जाए, मरम्मत में कई-कई दिन लग जाते हैं।
स्थानीय लोगों की नाराजगी:
“11000 की लाइनें सिर के ऊपर से गुजरती हैं, डर के साये में जीना पड़ता है।”
“हर दिन शॉर्ट सर्किट होता है, लेकिन विभाग के पास कोई स्थायी समाधान नहीं।”
“जेई साहब के क्षेत्र में व्यवस्था खत्म हो चुकी है, कर्मचारी भी जवाब नहीं देते।”
ट्रांसफॉर्मर बदलने में देरी और कर्मचारी की अनुपस्थिति से जनता त्रस्त है।
सीयूजी नंबर लगातार बंद रहता है।
ग्रामीणों को खुद लाइन ठीक कराने पर मजबूर होना पड़ता है।
जनता की मांगें:
मोहम्मदपुर उपकेंद्र की तकनीकी जांच
जेई विनय मौर्य के खिलाफ लापरवाही और के तहत सख्त कार्रवाई
सभी गांवों में पुरानी तारों और पोलों का तत्काल प्रतिस्थापन
शॉर्ट सर्किट रोकने के लिए लाइन मरम्मत अभियान चलाया जाए
सीयूजी नंबर की मॉनिटरिंग और जवाबदेही तय की जाए
लोगों की चेतावनी:
अगर विभाग ने जल्द सुधार नहीं किया तो ग्रामीण बिजली विभाग कार्यालय का घेराव करेंगे और आन्दोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।
मोहम्मदपुर उपकेंद्र की यह स्थिति केवल तकनीकी विफलता नहीं, बल्कि प्रबंधन की विफलता और जेई स्तर की गैर-जवाबदेही का स्पष्ट उदाहरण है।
“जहां भी विनय मौर्य जाते हैं, वहां बिजली की हालत बिगड़ जाती है। शिकायतें अनसुनी रह जाती हैं, और विभागीय अधिकारी चुप रहते हैं।”


