मेरठ। दौराला कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब दरोगा की पिस्टल से उसकी पत्नी को गोली लग गई। मामला गुरुवार का है। घायल महिला की पहचान दीपिका के रूप में हुई है, जो दौराला के वार्ड नंबर 12 निवासी दरोगा रोबिन की पत्नी हैं।जानकारी के अनुसार, दरोगा रोबिन आगरा के खेड़ा राठौर थाने में तैनात हैं और छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे। गुरुवार को उनकी सास आभा देवी, ससुर मुकेश, और साली चारुका पहली करवाचौथ पर दीपिका के ससुराल आए थे। इसी दौरान रोबिन कमरे में बैठकर पिस्टल साफ कर रहा था कि अचानक गोली चल गई।गोली दीपिका की कमर में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। फायरिंग की आवाज सुनते ही परिवार में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में दीपिका को मोदीपुरम स्थित एसडीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पिस्टल साफ करते समय गोली चलने की बात सामने आई है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि पति-पत्नी में विवाद हुआ था और दरोगा ने जानबूझकर फायर किया।सीओ ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच जारी है, पूछताछ के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।दरोगा की पिस्टल से पत्नी दीपिका को गोली लगीघटना पहली करवाचौथ के दिन हुईदरोगा रोबिन छुट्टी पर घर आया थाविवाद की भी चर्चा, पुलिस जांच में जुटीघायल दीपिका अस्पताल में भर्ती