ब्रेकिंग न्यूज़

आजमगढ़: अनुशासित और उच्च चरित्र से युक्त राष्ट्र सेवा को समर्पित मानव संसाधन का निर्माण ही एन सी सी का उद्देश्य-कैम्प कमांडेंट

आजमगढ़। 99 यू0पी0 बटालियन एन सी सी के तत्वावधान में एन सी सी कैडेट्स का दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर, सीएटी सी-312 जो 27 मई से 5 जून तक संचालित होना है, मंगलवार को सर्वाेदय पब्लिक स्कूल, घोरठ में अपने ओपनिंग एड्रेस में कैम्प कमांडेंट ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत की दूसरी रक्षा पंक्ति के नाम से विख्यात एन सी सी संगठन के अधीन यह कैम्प को दो मुख्य बिंदुओं पर केंद्रित होगा एक तो आगामी थल सैनिक कैम्प के लिए योग्य कैडेटों का चयन, दूसरा कैडेटों को रेजिमेंटल वे ऑफ लाइफ का प्रशिक्षण प्रदान करना। एनसीसी संगठन का उद्देश्य ही है अनुशासित और उच्च चरित्र के ऐसे युवाओं का निर्माण करना जो न केवल भारतीय सेना अपितु समाज मे अपनी सेवाओं के माध्यम से उच्च गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधन के रूप में राष्ट्र की सेवा कर राष्ट्रीय ध्वजा का परचम लहरा सकें। कैम्प कमांडेंट ने गर्मी के मौसम के सभी को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने हेतु आवश्यक सावधानियों का पालन करने का निर्देश दिया एवं किसी भी समस्या पर उचित माध्यम से रिपोर्ट करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि कैम्प की विविध गतिविधियों द्वारा सभी कैडेट्स अंतिम दिन तक अच्छे प्रशिक्षण और अनुभव से संचित होकर एक नए व्यक्तित्व से सम्पन्न होकर अपने घरों को लौटेंगे। ओपनिंग एड्रेस के अवसर पर विभिन्न कॉलेजों से सहयुक्त एन सी सी अधिकारीगण,सूबेदार मेजर,पी आई स्टॉफ और 500 कि संख्या में विभिन्न कॉलेजों के कैडेट्स उपस्थित रहे। उक्त जानकारी ले0 डॉ0 पंकज सिंह ने दी।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!