ब्रेकिंग न्यूज़

आजमगढ़: हत्यारों की गिरफ्तारी और 25 लाख के मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

आजमगढ़               हत्यारों की गिरफ्तारी और परिजनों को 25 लाख मुआवजा देने की मांग को लेकर परिजनों द्वारा आज कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। सनी प्रजापति पुत्र स्व० सुरेश प्रजापति ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि वह ग्राम सभा कप्तानगंज/पुरानी बाजार थाना कप्तानगंज तहसील सगड़ी जिला आजमगढ़ का निवासी है। उसका भाई कन्जू प्रजापति पुत्र स्व० सुरेश प्रजापति उम्र 14 वर्ष की हत्या 11 मार्च को हो गयी, मेरे भाई की हत्या में दो लोग सुरेन्द्र गुप्ता पुत्र लालसा गुप्ता व गुलशन गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस मामले में कुछ अज्ञात अभियुक्त फरार चल रहे हैं। सुरेन्द्र गुप्ता आदि जो बहुत ही मनबढ दबंग व धन बल वाले अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं। वे कहते हैं कि जेल से छूटने के बाद पूरे परिवार को मार डालेंगे। प्रार्थी व उसका परिवार बहुत ही गरीब है। पूरा परिवार डरा व सहमा हुआ है। प्रदर्शन के दौरान मांग की गयी कि परिवार को 250000 (पचीस लाख रुपये) मुआवजा व फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाय।

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!