अपराध

वृद्ध महिलाओं की हत्या करने के मामले में वांछित संदिग्ध फरार युवक को लेकर दावों अफवाहों अटकलों से महिलाएं दहशतज़दा, क्षेत्र में भय का सबब बना हत्यारा 

पुलिस पहली घटना के बाद से हाई अलर्ट, रातदिन जुटी है हत्यारे की तलाश में

भोलानाथ मिश्र/ पीयूष मिश्र

बाराबंकी। दो वृद्ध महिलाओं की एक ही तरह से गला दबाकर हत्या करने के मामले में वांछित संदिग्ध फरार युवक इस समय क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले तीन दिनों से अलग अलग स्थानों पर संदिग्ध युवक को लेकर दावों अफवाहों एवं अटकलों का बाजार गर्म है और आसपास के गांवों में भय व दहशत व्याप्त है। बुधवार को जोगा पुरवा जैचंदपुर में जहां अफरातफरी मच गई और पुलिस को तत्काल आना पड़ा। इसी तरह शुक्रवार को सुबह नौ बजे पड़ोसी गांव घिसियावन पुरवा भानपुर में एक महिला ने तथाकथित संदिग्ध युवक को देखने का दावा किया और उसकी सूचना पर देखते ही देखते हजारों की भीड़ व पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ आसपास उसकी तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में गत दिनों ग्राम इब्राहीमाबाद एवं उसके कुछ दिनों बाद ही पड़ोस ग्राम ठठेरहा बनीकोडर में सुबह शौच करने गई वृद्ध महिलाओं का शव अर्द्धनग्न अवस्था में मिला था जबकि इब्राहीमाबाद में इसी तरह कुछ माह एक अन्य वृद्ध महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई थी लेकिन इसकी सूचना पुलिस को न देकर अंतिम संस्कार कर दिया गया था। दोनों पंजीकृत हत्याओं की सूचना पर पुलिस गंभीर है और दो जगहों पर पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर पहुंचकर घटना के अनावरण करने के लिए पांच टीमों का गठन कर खुद अपर पुलिस अधीक्षक के साथ मानीटरिंग कर रहे हैं। पुलिस वर्दी व सादी वर्दी में महिला पुरुष दोनों गांव गांव घर घर जाकर संदिग्ध वांछित के बारे जानकारी की जा रही है और रात दिन पुलिस कड़ी निगरानी कर रही है। तमाम लोगों से पुलिस अबतक पूछताछ कर हत्यारे का गला दबोचने के बेताब है लेकिन संदिग्ध की क्षेत्र में मौजूदगी होने के दावों अफवाहों अटकलों से भय दहशत पैदा हो गई है और खासतौर महिलाएं ज्यादा आतंकित हैं।

संदिग्ध की मौजूदगी का दावा सबसे पहले पड़ोस गांव दयाराम पुरवा से हुआ और शौच करने की एक अधेड़ औरत ने दावा किया कि वह उसका पकड़ कर घसीट रहा था और जब वह चिल्लाई तो भाग खड़ा हुआ। यहां पर संदिग्ध का वीडियो भी शौच रहे एक युवक ने बनाने का दावा किया गया। पुलिस वीडियो के आधार पर उसे संदिग्ध अपराधी मानकर उसकी तलाश में आसपास के थानों की पुलिस में रात दिन एक किए है। पुलिस इस युवक के अतिरिक्त भी कई अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है।

इसी बीच पड़ोस जोगा पुरवा में बुधवार की देर शाम नजदीक ही शौच गई महिला ने शोर मचाया कि एक आदमी उसे पकड़ने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसके चिल्लाने के तुरंत बाद पहुंचे लोगों को वहां कुछ दिखाई नहीं पड़ा लेकिन कुहराम जरुर मच गया और ग्रामीणों के साथ सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस रात पर उसकी खोजबीन की गई।इस घटना की अफवाहों ने पूरे क्षेत्र में दहशत पैदा कर दिया था कि तीसरे दिन शुक्रवार को सुबह शौच गई महिला ने दावा किया कि संदिग्ध सरसों के खेत में था और उसकी तरफ चुपके चुपके आ रहा था जब हमने देखा तथा बच्चों को बताया तब तक वह खेत से बाहर भाग गया।इस तथाकथित घटना की सूचना जंगल में आग की तरह फ़ैल गई पुलिस बल के साथ क्षेत्राधिकारी व कोतवाल पहुंचे और ग्रामीणों के साथ आसपास खेतों में उसकी खोजबीन की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस इन घटनाओं को मात्र अफवाह कर दे रही और उक्त दोनों हत्या की घटनाओं के जिम्मेदार की तलाश में जुटी हुई है।

Azmi India News

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!