अपराधब्रेकिंग न्यूज़

आज़मगढ़: उत्सर्ग एक्सप्रेस में चोरी का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

        आज़मगढ़। रेलवे पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी रेलवे गोरखपुर और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे सर्किल बलिया के निर्देशन में जीआरपी आज़मगढ़ और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की संयुक्त टीम ने उत्सर्ग एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15083) में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

        आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार राय ने बताया कि यह मामला 29 सितंबर का है। मुहम्मदाबाद रेलवे स्टेशन पर उत्सर्ग एक्सप्रेस में कुछ शातिरों ने यात्रियों के साथ मारपीट करते हुए सामान चोरी कर लिया था। घटना में ट्रेन की सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया। मामले की शिकायत दर्ज होते ही रेलवे पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

       पुलिस टीम लगातार आरोपियों के सुराग में लगी थी। बुधवार को संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली। आज़मगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के पूर्वी छोर पर चार संदिग्धों को दबोच लिया गया। पूछताछ और तलाशी में यह साफ हो गया कि यही चारों युवक चोरी और मारपीट की घटना में शामिल थे। उनके पास से अपराध में इस्तेमाल किए गए सामान भी बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:

1. सन्नी वर्मा, निवासी परसपुर बुढ़ावन, थाना भुड़कुड़ा, जनपद गाजीपुर

2. विनीत वर्मा, निवासी सुरहरपुर, थाना मुहम्मदाबाद, जनपद मऊ

3. पुनीत वर्मा, निवासी सुरहरपुर, थाना मुहम्मदाबाद, जनपद मऊ

4. आशीष राजभर, निवासी सुरहरपुर, थाना मुहम्मदाबाद, जनपद मऊ

        अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों के  खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस इनसे अन्य वारदातों की भी जानकारी जुटाने में लगी है।

यात्रियों से अपील

रेलवे पुलिस ने यात्रियों से सतर्क रहने की अपील की है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत जीआरपी और आरपीएफ को देने की सलाह दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि जनता की जागरूकता से ही अपराधों पर रोक लगाना आसान होगा।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!