आज़मगढ़ में छात्र गुटों में विवाद के दौरान फायरिंग — बी.कॉम छात्र गोली लगने से गंभीर

आज़मगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के राहुल नगर मडया मोहल्ले में गुरुवार को दो छात्र गुटों के बीच हुए विवाद में फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई। इस घटना में मोनू चौहान (23 वर्ष) पुत्र हरिश्चंद्र चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल छात्र को उसके साथियों ने आनन-फानन में लक्षिरामपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, मोनू चौहान किराए के मकान में रहकर डीएवी कॉलेज से बी.कॉम की पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार को किसी बात को लेकर दो छात्र गुटों में कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर एक गुट ने अचानक फायरिंग कर दी, जिसमें गोली मोनू के जबड़े में लग गई।
घटना की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीं घायल छात्र के बाबा बंसराज चौहान ने बताया कि मोनू के पिता बेंगलुरु में मजदूरी करते हैं। परिवार को घटना की जानकारी मिलते ही सदमा लग गया।
बाबा बंसराज चौहान ने दो नामजद युवकों के खिलाफ कोतवाली थाने में लिखित तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-
दो छात्र गुटों के बीच कहासुनी में चली गोली
-
डीएवी कॉलेज का छात्र मोनू चौहान गंभीर रूप से घायल
-
पिता बेंगलुरु में करते हैं मजदूरी, परिवार सदमे में
-
दो युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, पुलिस की दबिश जारी
#AzamgarhCrime #StudentFiring #DAVCollege #UPPolice #BreakingNews #AzmiIndiaNews