अपराध
बहन की इज्जत बचाने वाले भाई की प्रेमी ने की बेरहमी से हत्या
दौड़ा दौड़ाकर धारदार हथियार से किया हमला, चार आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के पसेवा गांव की चौहान बस्ती में बुधवार दोपहर करीब दो बजे एक दिल दहला देने वाली घटना में शमशेर चौहान (26) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। शमशेर ने अपनी बहन काजल चौहान से छेड़खानी का विरोध किया था, जिसके चलते मनबढ़ों ने उस पर हमला किया। पुलिस ने मामले में पांच नामजद आरोपियों में से चार को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के परिजनों ने गोली मारकर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस धारदार हथियार से हमले की बात कह रही है।
![]() |
काैशल, प्रिंस और अमन पाठक सहित चार गिरफ्तार |
पुलिस जांच में सामने आया कि शमशेर की बहन काजल का पड़ोस के गांव के युवक शिवम से इंस्टाग्राम के जरिए प्रेम संबंध था। दोनों की शादी की बात चल रही थी, लेकिन पारिवारिक असहमति के कारण यह संभव नहीं हो सका। 9 जुलाई को शिवम ने काजल को मध्य प्रदेश बुलाने की कोशिश की थी, जिसे परिजनों ने नाकाम कर दिया। 18 जुलाई को दोनों पक्षों में मारपीट के बाद कोतवाली में सुलह हो गई थी। इसके बावजूद, बुधवार को शिवम के साथियों ने शमशेर के भाई सूरज की पिटाई की और शमशेर को बचाने जाते समय उस पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में शमशेर गंभीर रूप से घायल हो गया और केराकत सीएचसी में उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता जयदेव चौहान ने बताया कि शमशेर परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था और दो बहनों की शादी की जिम्मेदारी उसी पर थी।
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डाॅ. कौस्तुभ कुमार, एएसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव, सीओ अजीत रजक और सर्किल के सभी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। सूरज चौहान की तहरीर पर पांच आरोपियों—किशन सिंह, कौशल सिंह, प्रिंस सिंह, डबलू सिंह और जीशू पाठक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एएसपी सिटी ने बताया कि चार आरोपियों डबलू सिंह, जीशू पाठक, प्रिंस सिंह और कौशल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शुरू में 10 लोगों को हिरासत में लिया था। गांव में तनाव के बीच पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है। मृतक की मां तारा देवी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि गांव में हर कोई शमशेर की हत्या पर सवाल उठा रहा है।