ब्रेकिंग न्यूज़

गजब बेइज्जती है! पुलिस से ही लॉकअप खुलवाया और उन्हीं के सामने थाने से भागे दो चोर…

लखनऊ। बीते एक साल में बुंदेलखंड में सर्वाधिक एनकाउंटर करने वाली जालौन पुलिस की कैद से दो चोर फरार हो गए। दोनों चोरी के आरोप में लॉकअप में बंद थे. इस घटना से थाने में हड़कंप मच गया। वहीं, SP ने मामले का संज्ञान लेते हुए संतरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिया। यही नहीं संतरी के साथ थाने में तैनात दीवान को भी निलंबित कर दिया। पुलिस की कैद से फरार हुए दोनों चोरों को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।
चोरों के लॉकअप से भागने की घटना उरई थाने की है। बीते महीने 28 जुलाई की रात मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से कुछ चोरों ने दानपेटी को तोड़ते हुए उसमें से 12 हजार से अधिक रुपए की चोरी कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया था, जिनकी पहचान बच्चन रजक, छोटू उर्फ काली और धर्मेंद्र खंगार के रूप में हुई थी। इन तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उरई थाने के लॉकअप में बंद किया था। चोरों के पास से चोरी के 5,800 रुपए और मंदिर के घंटे बरामद हुए थे। साथ ही दानपात्र को तोड़ने में प्रयोग करने वाले हथियार सब्बल को भी पुलिस ने बरामद किया था। गिरफ्तारी के बाद तीनों चोरों को उरई थाने के लॉकअप रूम में बंद किया गया था, लेकिन गुरुवार सुबह बच्चन रजक और छोटू उर्फ काली ड्यूटी पर तैनात संतरी कांस्टेबल हरबंत सिंह को चकमा देकर लॉकअप रूम से भाग गए। जैसे ही इसकी जानकारी थाना पुलिस को हुई तो पूरे थाने में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने चोरों की गिरफ्तारी का प्रयास किया, लेकिन दोनों फरार होने में सफल रहे। इसकी जानकारी जैसे ही SP डॉ. दुर्गेश कुमार को हुई तो उन्होंने मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस की कैद से भागने वाले बच्चन रजक, छोटू उर्फ काली और ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल हरवंत सिंह के खिलाफ BNS की धारा 262, 261 के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी की तहरीर पर इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
इतना ही नहीं सिपाही हरवंत सिंह और उरई कोतवाली में तैनात दीवान कांस्टेबल जसवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। चोरों की गिरफ्तारी के लिए SOG सहित तीन टीमें गठित की गईं हैं। SP डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि सुबह के समय हवालात में बंद बच्चन रजक ने ड्यूटी पर तैनात संतरी कांस्टेबल हरवंत सिंह से कहा कि उसे बहुत तेज बुखार है, सर्दी लग रही है और घबराहट हो रही है। उसका इलाज कराया जाए। छोटू उर्फ काली ने भी बच्चन रजक की तबीयत खराब होने की बात कही। जैसे ही कांस्टेबल हरवंत सिंह ने हवालात का गेट खोला, वैसे ही दोनों कांस्टेबल को धक्का देकर दूसरे वाले गेट को कूदकर भाग गए। इस मामले में कांस्टेबल हरवंत और कार्य लेख में मौजूद कांस्टेबल जसवीर की लापरवाही सामने आई। इसलिए दोनों को निलंबित किया गया है।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!