नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के जनपद आजमगढ़ में मुख्यालय पर श्रद्धांजलि सभा की गई।
मुहम्मदपुर/ आजमगढ़
गाजीपुर के ब्रांच मैनेजर राजेश पासवान की असामयिक मृत्यु उपरांत जनपद आजमगढ़ मुख्यालय में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के मुख्य शाखा पर श्रद्धांजलि सभा हुई । जिसमें जनपद आजमगढ़और भिन्न-भिन्न जनपदों के बाहर रहने वाले कंपनी से जुड़े हुए लोगों के साथ-साथ अन्य लोग भी वहां पहुंचे।
शाखा प्रबंधक बद्री जी ने बताया कि हमने एक अनुभवी व योग्य व्यक्ति को खो दिया जिसकी क्षति पूर्ति नहीं हो सकती उन्होंने अपने समय में इंश्योरेंस के क्षेत्र में काफी कार्य किया और नए-नए लोगों को कंपनी के साथ जोड़ करके कंपनी का व्यवसाय बहुत आगे बढ़ाया इसी वजह से उनको जनपद आजमगढ़ से गाजीपुर भेजा गया था जिससे कि वहां के लोगों को इसका लाभ मिल सके और कंपनी को उन्होंने नई ऊंचाइयां दी ईश्वर उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत और हौसला दे। जिसमे मुख्य रूप से शाखा प्रबंधक के साथ विभिन्न लोग मोजूद रहे।