ब्रेकिंग न्यूज़

आजमगढ़ ब्रेकिंग: पागल बेटे ने मां को दी दर्दनाक मौत

आजमगढ़। जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पाही मोड़ के पास मंगलवार को दिन में करीब 12.30 बजे मोहल्ला अमिलो में बेटा ने लोहे की राड से हमलाकर अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बेटा मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर आस-पास के लोग मौके पर पहंुच गये और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी। सुखिया देवी 60 वर्ष पत्नी उधव गोंड निवासी मोहल्ला अमिलो थाना मुबारकपुर आज अपने बड़े बेटे सुनील के साथ घर पर मौजूद थी। सुनील मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसको लोहे की शिकड़ में बांध कर रखा जाता था। आज उसकी शिकड़ किसी तरह खुल गयी। मानसिक रूप से विक्षिप्त सुनील ने लोहे की राड से अपनी मां सुखिया देवी को कई वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गयी और दम तोड़ दिया। मृतका का पति उधव किसी काम से बाहर गया था। दूसरा बेटा अमरजीत रोजी रोटी के ई-रिक्शा चलाने गया था। घर से कुछ ही दूरी पर छोटा बेटा दीपक बकरी चराने गया था। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। घटना के बाद पास-पड़ोस के लोग पहुंचे तो वह मृत अवस्था में पड़ी थीं।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!