ब्रेकिंग न्यूज़

आजमगढ़ : अनियंत्रित ऑटो पलटा, एक की मौत पांच घायल

आजमगढ़। तरवा थाना क्षेत्र के कबूतरा पुल के समीप आज शुक्रवार की सुबह करीब 8:30 बजे ऑटो पलट गया, इस दुर्घटना में ऑटो में सवार एक व्यक्ति की जहां मौत हो गई वही पांच अन्य घायल हो गए। बताते चलें कि मुंबई से ढाई वर्षीया बच्ची का मुंडन करने के लिए संतोष वर्मा का परिवार अपने गांव रामपुर कटहन थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ आ रहा था, परिवार ट्रेन द्वारा बृहस्पतिवार को देर रात्रि बनारस आया, जिसे लाने के लिए संतोष के ससुर कमला वर्मा ऑटो रिक्शा से बनारस गए थे। शुक्रवार की सुबह पूरे परिवार को लेकर ऑटो से रामपुर जाते समय तरवा थाना क्षेत्र के कबूतरा पुल के समीप मोड़ पर ऑटो नीचे पलट गया, जिसमें कमला वर्मा 65 वर्ष निवासी देवरा थाना देवगांव की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनके दामाद संतोष वर्मा 35 वर्ष, अनीता वर्मा 30 वर्ष, ममता 37 वर्ष, रोशनी 14 वर्ष, राधिका ढाई वर्ष व ऑटो चालक सुनील कुमार वर्मा 50 वर्ष घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस 108 के द्वारा 100 सैया संयुक्त चिकित्सालय तरवा में भर्ती किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक कमला वर्मा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास तीन पुत्र व दो पुत्रिया हैं।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!