ब्रेकिंग न्यूज़

आजमगढ़: एपीएस रेजिडेंशियल एकेडमी एवं आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के छात्रों की कड़ी मेहनत लाई रंग

आजमगढ़। ए.पी.एस. रेजिडेंशियल एकेडमी के छात्रों ने इस वर्ष नीट यूजी प्रवेश परीक्षा 2024 में अद्वितीय सफलता हासिल की है। कुल 24 छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 9 छात्रों ने शानदार अंक प्राप्त किए हैं। विशेष रूप से, 7 छात्रों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त कर एकेडमी का नाम रोशन किया है। ए.पी.एस. रेजिडेंशियल एकेडमी अपने छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और सर्वाेत्तम मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं पर दूसरी ओर आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के तीन मेधावी छात्रों ने भी NEET यू जी प्रवेश परीक्षा में 600 + अंक लाए जिनमें से एक छात्र ने 673 अंक पाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ए.पी.एस. रेजिडेंशियल एकेडमी में प्रतिभाशाली छात्रों को प्रवेश परीक्षा में मेरिट के आधार पर चयनित छात्रों को निशुल्क पढ़ाई, रहने एवम खाने की व्यवस्था संस्था द्वारा की जाती है। ए.पी.एस. रेजिडेंशियल एकेडमी एवम आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के चेयरमैन, संस्थापक शाह आलम (गुड्डू जमाली) ने इस अवसर पर छात्रों को बधाई देते हुए कहा, यह हमारे छात्रों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र नीट यूजी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और हमारे संस्थान की प्रतिष्ठा को बढ़ा रहे हैं और उन्होंने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सेक्रेटरी/प्रबंधक मोहम्मद नोमान ने अपने संदेश में कहा, छात्रों की इस सफलता ने हमारे संस्थान की गुणवत्ता और शिक्षण पद्धति को प्रमाणित किया है। हम अपने छात्रों को प्रेरित और मार्गदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी सफल छात्रों को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। एकेडमी के डॉयरेक्टर ग्यास असद खान ने कहा, यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। छात्रों की मेहनत और शिक्षकों की प्रेरणा ने हमें इस सफलता तक पहुंचाया है। उन्होंने ए.पी.एस. रेजिडेंशियल एकेडमी एवम आजमगढ़ पब्लिक स्कूल सभी छात्रों के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!