ब्रेकिंग न्यूज़

आजमगढ़ में समूह लोन देने के नाम पर लाखो रुपए लेकर कंपनी फरहार

देवगाव कोतवाली के सरूपहा सहित कई गांवों में एक प्राइवेट कंपनी ने समूह बना कर लोन देने का वादा करते हुए अपनी शाखा खनियरा में खोली थी। कंपनी के एजेंट महिलाओं से प्रति सदस्य 2800 रुपये जमा कर नाम सूची में दर्ज कराने लगे। बताया कि कंपनी पहले बीमा करती है फिर लोन देती है। लालच में कई महिलाओं ने पैसा जमा कर अपना नाम सूची में अंकित करा लिया। बृहस्पतिवार को लोन वितरण के लिए कार्यालय पर बुलाया गया था। बृहस्पतिवार को महिलाए लोन लेने के लिए कार्यालय पर पहुंची तो वहां ताला बंद था। कुछ ही देर में काफी संख्या में महिलाएं मौके पर जुट गई। इसमे सरूपहा गांव की रेनू, दुर्गावती, आरती, इंदु, उर्मिला, सुमन, अर्पणा, रीता, संगीता, संजू, सुमन साहित अन्य महिलाओं ने बताया कि बृहस्पतिवार वे कार्यालय पर पहुंची तो यहां ताला लगा था। मकान मालिक ने बताया तीन दिन पहले यह आफिस हमारे मकान में खुला था। महिलाओ ने देवगांव कोतवाली पहुंच कर कंपनी के खिलाफ तहरीर भी दी है।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!