ब्रेकिंग न्यूज़

आजमगढ़: सपा विधायक सहित दो नामजद, कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मतदाता ने किया था हंगामा, इंजीनियरों की जांच में मामला मिला फर्जी

आजमगढ़। मुबारकपुर पुलिस ने अमुड़ी बूथ पर शनिवार को लोकसभा चुनाव के दौरान ईवीएम से निकलने वाली पर्ची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हए हंगामा करने पर विधानसभा मुबारकपुर के विधायक अखिलेश यादव, विरोध करने वाले समेत कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। पीठासीन अधिकारी सुरेश प्रसाद की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस जांच में जुट गई है। बूथ पर हंगामा के कारण कई घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। अधिकारियों के पहुंचने पर माक पोल के बाद ईवीएम से सही पर्ची निकलने पर अधिकारी व कर्मचारी वहां से निकल पाए थे। प्राथमिक विद्यालय अमुड़ी बूथ-83 पर 25 मई को वोट पोल रहा था। इसी बीच मतदाता अरविंद ने वोट देने के बाद आरोप लगाया हुए हंगामा किया कि वह साइकिल पर वोट दिए थे लेकिन पर्ची कमल के फूल का निकली। जिसे लेकर ग्रामीण विरोध में उतर आए और दोबारा चुनाव कराने की मांग करने लगे। इसकी खबर पाते ही मुबारकपुर विधायक अखिलेश यादव भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण ईवीएम के साथ पोलिंग पार्टी के कर्मचारियों को घेर लिए। इसकी सूचना पाते ही एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा व एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल मौके पर पहुंच गए। विधायक व ग्रामीणों से वार्ता कर माक पोल कराया गया, जिसमें पर्ची सही निकली। इसके बाद पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। पीठासीन अधिकारी सुरेश प्रसाद तहरीर में आरोप लगाया कि गलत सूचना देकर वोट प्रक्रिया में बांधा डाला गई। मतदाता ने गलत शिकायत की कि वह बटन दबाया तो एक साथ दो निशान के बत्तियां जल उठीं। ईवीएम को संबंधित इंजीनियर से जांच कराई तो आरोप फर्जी पाया गया। एसओ निहार नंदन सिंह ने बताया कि पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर आरोपित विधायक अखिलेश यादव व गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले अरविंद समेत अन्य ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!