ब्रेकिंग न्यूज़

सारे कामकाज छोड़ दो, 25 मई को अपने बूथ पर पहुंचकर वोट दो, मानव श्रृंखला बनाकर किया गया जागरुक

आजमगढ़।
लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने पर जिला निर्वाचन विभाग का पूरा जोर है। अधिकारियों का कहना है कि विश्व के सबसे बड़े व मजबूत लोकतंत्र के इस महापर्व में लोग अपने मताधिकार के पर्व को समझें। इसीक्रम में शनिवार को कलेक्ट्रेट चौराहे से लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई। इसी के साथ ही मतदाता जागरुकता रैली भी निकाली गई, मानव श्रृंखला एवं मतदाता जागरूकता रैली को जिला विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा, बीएसए समीर व एसडीएम सदर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली कलेक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर काली चौरा, दलालघाट, तकिया, पाण्डेय बाजार तिराहा, जामा मस्जिद, पुरानी सब्जी मण्डी तिराहा, शंकर जी तिराहा, बड़ादेव, कोतवाली, अग्रसेन चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुई।
नोडल अधिकारी स्वीप आजाद भगत सिंह ने इस रैली/मानव श्रृंखला के माध्यम से लोगों का आह्वान किया गया है कि 25 मई का दिन बहुत ही खास है, और जिम्मेदारी भरा दिन है, उस दिन अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

मानव शृंखला/रैली कार्यक्रम में आजमगढ़ जनपद के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र और प्रबुद्ध जन नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता आदि लोगों ने भाग लिया, और लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया। इस मानव श्रृंखला/रैली के माध्यम से अधिक से अधिक आम जनमानस को मतदान दिवस 25 मई को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।

राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में मतदाता जागरूकता रंगोली भी बनायी गयी।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!