ब्रेकिंग न्यूज़
सीएम योगीः जिन्होने पहचान सुरक्षा दी है, उन्हें ही जीत मिलनी चाहिए

आजमगढ़।
निजामाबाद विस क्षेत्र के गंधुवई गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि गरीबों के मसीहा, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। इनके नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है। सीएम ने कहा पीएम सभी के प्यारे हैं। दस सार पहले भारत पर सुरक्षा का संकट था। कांग्रेस की सरकार में सब बेपरी थी। आतंकी घटाओं से आजमगढ़ बदनाम होता था, लेकिन अब अंकुश लग गया है। आजमगढ़ की बपौती कहने वाले वेनकाब हो रहे हैं। आजमगढ़ अब नया आजमगढ़ बनगया है। पहले लोग आजमगढ़ के नाम पर लोग चहक जाते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है।
सीएम ने कहा कि पीएम ने अयोध्या में श्री राम का भव्य मंदिर बनाकर पांच सौ साल से चले आ रहे विवाद का अंत कर दिए हैं।