निजामाबाद के गंधुई में ऐतिहासिक होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलीः संचिता श्री चौहान

आजमगढ़।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनैतिक दलों को लोग अपनी ताकत झोंक दिए हैं। इसीक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धुआंधार चुनावी रैली करके जनता को अपने पक्ष में लुभाने में लगे हैं। इसी कड़ी में पीएम और सीए की आगामी 16 मई को निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र के गंधुई में चुनावी जनसभा होगी। इसकी तैयारी में पार्टी के लोग जोरशोर से लगे हुए हैं। इस संबंध में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य संचिता श्री चौहान ने तैयारियों के विषय में विस्तार से बताया। संचिता श्री चौहान ने बताया कि मौसम को देखते हुए धूप से बचने के लिए पूरी तरह से व्यवस्था की जाएगी। पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। स्थानिय लोग स्वयं जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। जबकि दूर दराज वालों के लिए बस या अन्य वाहन का प्रबंध किया जाएगी। इसकी सूची तैयार की जा रही। भाजपा युवामोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी मेहनत से लगे हुए हैं। इनके द्वारा बाइक जुलूस निकाला जाएगा। भाजपा नेता ने कहा कि पूरे कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करने के लिए मंगलवार की शाम को जिले के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके बताएंगे। जिसके तहत सभी लोग तैयारी करेंगे। संचिता श्री ने बताया कि इस जनसभा में एक लाख से अधिक की भीड़ जुटने की संभावना है।