ब्रेकिंग न्यूज़

भाजपा से बैर नहीं है नीलम निरहू की खैर नहीं…पूर्वांचल जन मोर्चा ने की प्रत्याशियों को बदलने की मांग!

आजमगढ़         पूर्वांचल जन मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को भाजपा कार्यालय पहुंचकर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ को पत्र देकर दोनों प्रत्याशियों दिनेश लाल यादव सदर एवं लालगंज नीलम सोनकर के क्रियाकलापों से अवगत कराया। साथ ही मांग किया कि उनकी जगह किसी और अन्य प्रत्याशियों को मैदान में उतर जाए ताकि भारतीय जनता पार्टी एवं देश के तेजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 के पार के सपनों को साकार किया जा सके। हम लोग सदा भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया और देते रहेंगे अगर समय रहते उचित कार्रवाई सुनिश्चित नहीं हुई तो निश्चित रूप से आजमगढ़ की दोनों सीटों को छोड़कर पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन रहेगा। कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर साहब के 14 अप्रैल के जयंती के अवसर पर अग्रिम निर्णय लेने का विचार किया गया है और कहा गया है भाजपा से कोई बैर नहीं है नीलम निरहू की खैर नहीं है। इस अवसर पर जिला प्रभारी चंद्रमी गौतम, जिला मीडिया प्रभारी शहजारी खान, जिलाध्यक्ष सुमन भारतीय, संजू गोड, चंद्रावती गौतम, सुमित्रा भारती, माधुरी गौतम, दुर्गावती प्रजापति, विजय कुमारी मौर्या, चंद्रकला गौतम, सुनीता विश्वकर्मा, सोनमती देवी, ओमप्रकाश ठठेरा, विजय शंकर मौर्य, रामबचन सरोज, राधेश्याम पासवान, संतोष गौतम, रामशरण राम, सुमित शिल्पकार, धर्मेंद्र भास्कर समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!