राजवती स्वीट्स और श्री राम स्वीट्स से पाए गए खराब क्वालिटी की मिठाइयां
सिटी मजिस्ट्रेट की छापेमारी में मिला खराब खोवे से बना गुझिया और रसभरी

मऊ/संसद वाणी :उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के नगर क्षेत्र के तीन मिठाई की दुकानों पर सिटी मजिस्ट्रेट ने खाद्य विभाग की टीम के साथ मिलकर छापेमारी की । इस छापेमारी में नगर क्षेत्र के राजवती स्वीट्स से खराब खोए से बने गुझिया और रसभरी बरामद हुवा। वहीं गाजीपुर तिराहा स्थित श्री राम स्वीट्स एण्ड बेकर्स से कई दिन पुरानी बनी हुई मिठाइयां मिली है , जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम से खराब मिठाइयों को नष्ट कर बाकी मिठाइयों के सेंपल इकट्ठा कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है । इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र कुमार ने इन मिठाई के दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई।
बतातें चलें कि नगर के जाने माने मिठाई की दुकानों राजवती स्वीट्स और श्री राम स्वीट्स एण्ड बेकर्स से खराब क्वालटी की मिठाई मिलने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट बिजेंद्र कुमार ने खाद्य विभाग को होली दिवाली छापेमारी न करके प्रतिमाह रूटीन जांच करने का आदेश दिया है । साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र कुमार ने कहा की अगर सेंपल की जांच रिपोर्ट सही नहीं आई तो इन मिठाई की दुकानों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जाएगी । इन दुकानदारों द्वारा खबर मिठाई बेचकर आम जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।



