ब्रेकिंग न्यूज़

निजी उर्वरक दुकानों पर एसडीएम ने की जांच

आजमगढ़ ।

यूरिया खाद की किल्लत और कालाबाजारी व अधिक मूल्य पर यूरिया खाद दुकानदारों द्वारा बेचे जाने की सूचना पर किसानों ने एसडीएम संत रंजन को सूचना दी। सूचना पाकर कस्बे के दो उर्वरक दुकानों पर औचक निरीक्षण किया।
सूचना की सत्यता को परखने के लिए कस्बे के राकेश बीज भण्डार पर यूरिया खाद के स्टाक का भौतिक सत्यापन करते हुए उपस्थित किसानों को आधार कार्ड के आधार पर प्रति बोरी 270 रुपये की दर से किसानों को वितरित कराया। साथ ही कालाबाजारी को देखते हुए एसडीएम ने किसानों के आधार कार्ड और खतौनी के साथ ही यूरिया खाद देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि यूरिया खाद 270 रुपये से अधिक में बेंची बेचने तो सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने एडीओ एजी को खाद की दुकानों का सत्यापन कर कृषि विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में प्रति किसानों को 270 रुपये प्रति बोरी बितरण कराने का निर्देश दिया।

Azmi India News

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!