आज़मगढ़ उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

आजमगढ़ सड़क हादसा: 8 साल के मासूम की मौत, शव रखकर परिजनों ने लगाया जाम

आजमगढ़। जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज-तरवां मार्ग पर रविवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 8 वर्षीय शिवम राजभर की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, लहुवा खुर्द मढैया निवासी शिवम राजभर पुत्र चंद्रशेखर राजभर सुबह अपनी मां खुशबू के साथ पल्हना बाजार स्थित ब्यूटी पार्लर पर आया था। दोपहर करीब 3 बजे खेलते-खेलते वह सड़क पर पहुंच गया, तभी तरवां से लालगंज की ओर तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप ने उसे कुचल दिया।

गंभीर रूप से घायल शिवम को आनन-फानन में सौ सैया अस्पताल, लालगंज ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। परिजन जौनपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया।

मृतक शिवम कक्षा 2 का छात्र था और उसकी बड़ी बहन सानिया 10 वर्ष की है। बेटे की मौत से गुस्साए परिजन शव लेकर वापस घर पहुंचे और लालगंज-तरवां मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर देवगांव कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!