ब्रेकिंग न्यूज़

एक्शन में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, ग्राम प्रधान निलंबित

शौचालय निर्माण में 2.46 लाख रुपये के गबन का आरोप

आजमगढ़। जिले के ठेकमा विकास खंड की राजेपुर ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण में 2 लाख 46 हजार 486 रुपये के गबन के मामले में जिलाधिकारी ने कड़ा कदम उठाया है। ग्राम प्रधान रामचेत चौरसिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही उनके सभी वित्तीय अधिकार भी समाप्त कर दिए गए हैं।
यह मामला तब सामने आया जब एक आरटीआई कार्यकर्ता ने अक्टूबर 2023 में जिलाधिकारी से मिलकर शौचालय निर्माण में सरकारी धन के दुरुपयोग की शिकायत दर्ज की। शिकायत के आधार पर तत्कालीन डीएम ने जांच के लिए एक टीम गठित की। जांच में गबन की पुष्टि हुई, जिसमें 2.46 लाख रुपये से अधिक की राशि का दुरुपयोग सामने आया।
शिकायतकर्ता ने इस मामले को हाईकोर्ट में भी उठाया। कोर्ट के सख्त रुख के बाद जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की। एडीपीआरओ मक्कल यादव ने बताया कि निलंबन की सूचना मंगलवार को ग्राम प्रधान को दे दी गई है।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!