ब्रेकिंग न्यूज़

विदेश में जॉब का ऑफर ठुकरा कर UPSC की तैयारी में लगा… अब हॉस्टल में जहर खाकर दे दी जान।

लखनऊ। कानपुर के रावतपुर में UPSC की तैयारी कर रहे एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी। युवक पिछले करीब डेढ़ साल से रावतपुर के एक हॉस्टल में रहकर UPSC की तैयारी कर रहा था। उसने प्री और मेंस परीक्षा को भी क्लियर कर लिया था, लेकिन जब उसका नाम फाइनल लिस्ट में नहीं आया तो काफी परेशान हो गया था। इसी वजह से युवक के जहर खाकर सुसाइड कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रावतपुर थाना क्षेत्र में UPSC की तैयारी कर रहे एक युवक ने फाइनल लिस्ट में नाम न आने के कारण जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसके साथी आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। युवक के साथियों ने बताया कि तुलसी विहार स्थित प्रिंस बॉयज हॉस्टल में कासगंज के भुजपुरा थाना क्षेत्र के सिढ़पुरा निवासी कुलदीप सोलंकी (29) ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। इस बात की जानकारी जैसे ही उन लोगों को मिली वह उसे पास के एक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद मृतक के छोटे भाई संदीप सोलंकी ने बताया कि उनके पिता विजय पाल सिंह की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। मां विमला देवी घर पर हैं। संदीप ने भाई कुलदीप को लेकर कहा कि डेढ़ साल से कुलदीप रावतपुर में रहकर UPSC की तैयारी कर रहा था। उसने प्री और मेंस निकाल लिया भी लिया था, लेकिन जब फाइनल लिस्ट आई तो उसमें उसका नाम नहीं था, जिसके चलते वह काफी डिप्रेस हो गया था।

फाइनल लिस्ट आने के बाद वह बेहद तनाव में रहने लगा था। वह परिवार वालों से भी कम बात करता था, जबकि बीच में परिवार से हुई मुलाकात के बाद परिवार वालों ने उसे यह कहकर कई बार समझाया था कि अगली बार में वह जरूर पास कर लेगा। मृतक के भाई संदीप ने बताया कि कुलदीप को लखनऊ से 2017 में बीटेक कंप्लीट करने के बाद 25 लाख रुपए की जाॅब मिली थी, लेकिन उसको छोड़ दिया था। इसके बाद उसे विदेश से भी कई नौकरियां के ऑफर आए, लेकिन उसने सभी नौकरियां को छोड़कर UPSC की तैयारी करने का मन परिवार वालों को बताया और परिवार वालों ने भी हां कर दी थी, लेकिन हताश-निराश कुलदीप ने अब जहर खाकर जान दे दी

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!