ब्रेकिंग न्यूज़

आजमगढ़ः नीट परीक्षा में धांधली का आरोप…आप ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन!

आजमगढ़। मंगलवार को प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव एवम जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव के नेतृत्व में नीट परीक्षा में हुई धाधली के खिलाफ आम आदमी पार्टी आजमगढ़ इकाई ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि NEET परीक्षा जो कि देश की सबसे प्रतिष्ठित और बड़ी परीक्षाओं में एक हैं, उसका पेपर भी लीक हो गया। बेरोजगारी और पेपर लीक समस्या से जूझ रहें नौजवानों को भ्रष्ट्राचारी सरकार ने एक और झटका दे दिया। एक ओर जहाँ संवेदनहीन मोदी सरकार में भर्तियों का टोटा हैं तो वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार में डूबी सरकार सभी प्रकार के परीक्षाओं का पेपर लीक करवाने की जिम्मेदार हैं। जिसके वजह से नौजवानों को अपने उज्ज्वल भविष्य का कोई मार्ग नहीं दिख रहा हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायत प्रकोष्ठ कृपाशंकर पाठक ने कहा कि नीट की परीक्षा का परिणाम 14 जून को आना था, परंतु आनन-फानन में 4 जून को ही लोकसभा चुनाव के परिणाम के दिन ही परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। इससे सवाल उठता हैं कि किस गुनाह को छिपाने के लिये इसका परिणाम उस दिन घोषित किया गया और जिस प्रकार 67 बच्चों को पूरे 720 अंक दिये गये, एक ही कोचिंग के कई बच्चों को 720 अंक दिये गये और कुछ बच्चों को 718, 719 नंबर दिये गये जो कि असम्भव हैं क्योंकि एक प्रश्न छोड़ देने या गलत करने पर 4 या 5 नंबर कम होने चाहिए, तो 718 और 719 नंबर कैसे दिये जा सकतें हैं। इससे प्रतीत होता हैं कि नीट परीक्षा में गंभीर त्रुटि और भ्रष्टाचार किया गया हैं।
जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति से नीट परीक्षा के परिणाम की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों को जेल भेजने की मांग करती हैं, जिससे कि नीट अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ न्याय हो सकें। इस अवसर पर अनिल यादव, राजन सिंह, उमेश यादव, राजेश सिंह, रामरूप यादव, एमपी यादव, डॉक्टर अनुराग, रूपेश विश्वकर्मा, पीयूष यादव, इसरार अहमद, रमेश मौर्य, बाबूराम यादव, अरुण मौर्य, सोनू यादव, शाहिद, संजय यादव, रामावतार गोंड, तफसीर आलम, गोवर्धन, राजू यादव, शनि गुप्ता, बृजभान यादव, पिंटू यादव, हीरालाल यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!