ब्रेकिंग न्यूज़

आजमगढ़: धर्मेन्द्र यादव की जीत पर गांव में बांटा 151 किलो लड्डू

आजमगढ़। मेहनगर विधानसभा क्षेत्र के बिशुनपुर ग्राम सभा में समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में लोकसभा प्रत्यशी धर्मेन्द्र यादव की जीत के खुशी में 151 किलो का लडडू ग्राम वासियों में वितरण किया गया। लोकसभा आजमगढ़ सदर में धर्मेन्द्र यादव द्वारा फिल्म कलाकार निरहू लाल यादव को 1 लाख 61 हजार 35 वोट से हराकर जीत हसिल किया। इसी अवसर पर समाजवादी पार्टी के लाल बिहारी यादव पूर्व एमएलसी नेतृत्व में 151 किलो लडडू विशुनपुर ग्राम सभा में वितरण किया गया। इसी दौरान डीजे के धुन पर तमाम युवक अखिलेश यादव जिंदाबाद की नारे भी लगाए। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अंबेडकर मूर्ति की साफ सफाई के साथ मिष्ठान भी ग्राम सभा में वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ रामअवध यादव, राधेश्याम यादव इंजीनियर, कृष्णानंद यादव, पतिराम मास्टर, सुखराज, तुफानी राम, चितरू, विपिन अनिल आदि लोग अपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!