ब्रेकिंग न्यूज़

आजमगढ़: भुगतान न मिलने से आक्रोशित किसानों ने रोका निर्माण कार्य

आजमगढ़। अतरौलिया में अनुबंध के अनुसार अपने खेत का पैसा न मिलने से आक्रोशित किसानों ने सड़क बनाने वाली कंपनी का कार्य रुकवा दिया। किसानों का आरोप है अनुबंध के अनुसार कंपनी पैसा नहीं दे रही है, किसानों ने बताया कि कंपनी का कार्य समाप्त हो गया है ऐसे में बिना भुगतान किये ही कंपनी भाग जाएगी। किसानों ने बताया कि उपजाऊ खेत को लेकर कंक्रीट युक्त खेत दे रही है। बता दें कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस को बनाने वाली कार्यदाई संस्था दिलीप बिल्डकॉन का पावर प्लांट अतरौलिया थाना क्षेत्र के मदियापार स्थित बसावन पट्टी में स्थापित किया गया, कंपनी वहां के किसानों की उपजाऊ खेत 3 वर्ष के लिए लीज पर ली थी। कार्य समाप्त न होने की दशा में 1 दिसम्बर 22 से 30 नवम्बर 2024 तक का फिर से अनुबंध किया गया और शर्तों के अनुसार बढ़े हुए समय का भुगतान जनवरी माह में ही अग्रिम रूप में करनी थी, मगर कार्यदायी संस्था द्वारा 30 मई 2024 तक का ही भुगतान किया, जितने समय का भुगतान हुआ वह आज समाप्त हो रहा है। मगर अब भी कार्यदायी संस्था का काम उक्त जमीन पर चल रहा है। बाकी भुगतान को लेकर किसान कंपनी के अधिकारियों से पिछले कुछ महीनों से मांग कर रहे थे मगर कंपनी के अधिकारियों काम समाप्त होते देख किसानों की माग को अनसुना कर दे रहे थें। शुक्रवार को किसान आक्रोशित हो कर पावर प्लांट पहुंचकर कार्य को रुकवा दिया। काम रुकवाने की सूचना जैसे ही दिलीप बिल्डकॉन के प्रोजेक्ट मैनेजर हरिहर सिंह को हुई तो हरिहर सिंह व एसएन सिंह तथा स्थानीय पुलिस पहुंचकर किसानों को लिखित आश्वासन से किसानों को शान्त कराए।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!