ब्रेकिंग न्यूज़

कलह के कारण इस सीट पर सपा ने बदला प्रत्याशी…कल किया था नामांकन, हो रहा था विरोध!

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने चुनाव के बीच एक बार फिर अपना प्रत्याशी बदल दिया है. हालांकि अभी तक पार्टी के ओर से इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन सूत्रों की मानें तो पार्टी ने भारी विरोध की वजह से श्रावस्ती के वर्तमान प्रत्याशी को बदलने का फैसला कर दिया है। इसकी आधिकारिक घोषणा सोमवार को होने की संभावना है। श्रावस्ती में समाजवादी पार्टी ने बदला अपना प्रत्याशी।
राम शिरोमणि वर्मा का कटा गया टिकट अब धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू भय्या होंगे प्रत्याशी। कल ही इंडिया गठबंधन की तरफ से राम शिरूमणि वर्मा ने कराया था अपना नामांकन। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम शिरूमणि वर्मा को लेकर काफी दिनों से चल रहा था विरोध। श्रावस्ती लोकसभा के मौजूदा सांसद है राम शिरूमणि वर्मा लेकिन क्षेत्र से 5 सालो से थे गायब जिसका हो रहा था विरोध। कुछ दिन पहले ही BSP ने पार्टी से किया था सांसद राम शिरूमणि वर्मा को निष्कासित। अभी अखलेश यादव की तरफ से आधिकारिक घोषणा नही हुई है। वंही नामांकन का कल आखरी दिन है और कल ही अपना नामांकन करायेंगे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!