आजमगढ़: डीएम ने 14 अपराधियों को किया जिला बदर
गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही

आजमगढ़। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत हत्या, शराब तस्कर, आपराधिक, चोरी व मारपीट में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई संस्तुति पर जिला मजिस्ट्रेट विशाल भारद्वाज ने गुंडा एक्ट में पाबंद किए गए 14 अपराधियों को 13 मार्च से छह माह के लिए जिलाबदर कर दिया गया।
जिलाबदर किए गए अपराधियों में जहानागंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी रामचंद्र राम व कारीसाथ निवासी शिवानंद चौबे उर्फ सोनू, गंभीरपुर क्षेत्र के हरई रामपुर निवासी सत्यनारायम उर्फ रिंकू एवं कलंदरपुर निवासी शमीम, दीदारगंज क्षेत्र के बनगांव निवासी हरिशचन्द्र राजभर व सर्वेश राजभर, मुबारकपुर क्षेत्र के बनकट गांव निवासी इस्तियाक अहमद एवं तौफिक अहमद, फूलपुर क्षेत्र के चमराडिह निवासी बृजेश और जगदीशपुर निवासी अशोक कुमार, अहरौला क्षेत्र के पीठापुर निवासी याकूब, महराजगंज क्षेत्र के अराजी नौबरार देवारा जदीद किता दोयम निवासी रामनिवास उर्फ प्रमुख, निजामाबाद क्षेत्र के खिल्लूपुर निवासी प्रकाश के साथ ही शहर कोतवाली क्षेत्र के सराय मंदराज (मुनरा सराय) निवासी कैलाश सोनकर शामिल हैं।