ब्रेकिंग न्यूज़

आजमगढ़: इंटर के परीक्षार्थी समेत दो ने लगाई फांसी

आजमगढ़।              फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व की रात दो युवकों ने अलग-अलग वजहों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फूलपुर देहात क्षेत्र में 18 वर्षीय छात्र ने इंटर की परीक्षा में असफल होने पर अपनी जान दे दी, वहीं क्षेत्र के मुड़ियार ग्राम में प्रेम प्रसंग को लेकर युवती के परिवार वालों की पिटाई से आहत होकर एसी कारीगर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। क्षेत्र के फूलपुर देहात निवासी जयकुमार सिंह का 18 वर्षीय पुत्र अखंड प्रताप सिंह उर्फ गोलू इन दिनों इंटर की परीक्षा दे रहा था। पिछले दिनों आयोजित परीक्षा में उसका पेपर ठीक नहीं हुआ और इसकी वजह से वह परेशान चल रहा था। शनिवार को उसकी परीक्षा थी, जिसकी तैयारी के लिए अखंड प्रताप सिंह उर्फ गोलू शुक्रवार की रात परिवार वालों के साथ भोजन करके अपने कमरे में जाकर परीक्षा की तैयारी में जुट गया। परिवार के लोग भी सो गए। शनिवार की सुबह जब सुबह तक युवक के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उसे जगाने की कोशिश की गई लेकिन जवाब न मिलने पर परिवार के लोग किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हो गए। किसी तरह कमरे के अंदर देखा गया तो कमरे में पंखे के हुक से शाल के सहारे अखंड का शव लटक रहा था। घटना की जानकारी के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया गया। दूसरी घटना क्षेत्र के मुड़ियार ग्राम में शुक्रवार की रात घटित हुई। गांव के रामप्रताप मौर्य के चार पुत्रों में दूसरे नंबर पर रहा 24 वर्षीय अतुल मौर्य एसी मरम्मत का कार्य करता था। अतुल का गांव की ही किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिवार वालों के अनुसार शुक्रवार को शिवरात्रि के मौके पर अतुल घर से कहीं गया था। शाम को घर लौटते समय युवती के परिवार वालों ने रास्ते में उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाइल फोन छीन लिया। मारपीट से आहत अतुल अपने घर पहुंचा और अपने कमरे में घुस कर दरवाजा बंद कर लिया। रात में जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो उसे भोजन के लिए आवाज दी गई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। कमरे में बने झरोखे से देखा गया तो अंदर छत में लगे चुल्ले से रस्सी के सहारे अतुल का शव लटका देख कमरे का दरवाजा तोड़ लोग अंदर घुसे और निर्जीव हो चुके युवक को रस्सी काट नीचे उतारा गया लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे नहीं जा सके थे। पुलिस ने मृतक अतुल के परिवार द्वारा लगाए गए आरोप के आधार पर युवती के एक पारिवारिक सदस्य को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!