अपराध

जेल में गांजा पहुंचाने जा रही चार महिलाएं पकड़ी गईं

सब्जी के नीचे छिपाया गया चार किलो गांजा बरामद

आजमगढ़। सिधारी थाने की पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र के इटौरा स्थित जिला कारागार में मादक पदार्थ की आपूर्ति करने जा रही चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिलाओं के कब्जे से पुलिस ने झोले में रखी सब्जी के नीचे छिपाए गए चार किलोग्राम गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार महिलाओं में तीन सगी बहन बताई गई हैं।
बताते हैं कि इटौरा जेल मोड़ पर मंगलवार की सुबह आटोरिक्शा से उतरी चार महिलाएं नजदीक स्थित रेस्टोरेंट में बैठ कर आपस में जेल के अंदर बंद कुछ लोगों को गांजा पहुंचाने की बात करते किसी ने सुना और इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और इस बात को क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा को जानकारी देते हुए उन्हें मौके पर बुलाया गया। क्षेत्राधिकारी के पहुंचने पर पुलिस ने जेल की ओर जा रही चारों महिलाओं को रोका और साथ रही महिला आरक्षियों की मदद से उनके साथ रहे झोलों की तलाशी ली गई।इस दौरान झोलों में रखी सब्जी के नीचे छिपाए गए चार किलोग्राम गांजा की बरामदगी के साथ ही दो महिलाओं के पास मिले पांच हजार रुपए भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया।पकड़ी गई महिलाओं में शबनम, शबाना व शहनाज पुत्रीगण सदरुद्दीन तथा मदीना पत्नी मुंतजिर ग्राम बरहतिर जगदीशपुर थाना क्षेत्र जहानागंज की रहने वाली हैं। पकड़ी गई शबाना ने पूछताछ में बताया कि उसके बहनोई इस्माइल जिला कारागार में बंद हैं और जेल में बंद बहनोई के दोस्त अरमान पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम नोहरा थाना क्षेत्र दीदारगंज के कहने पर सभी उनको गांजा खरीद कर जेल में पहुंचाने जा रही थीं। सभी के खिलाफ सिधारी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!