अपराध

एसएसपी के निर्देश पर चलाया पुलिस ने यह धरपकड अभियान

पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र के वारंटियो में मचा हडकम्प।

सहारनपुर

मोहम्मद आजम/मरगूब उल हक

 धरपकड अभियान में मिर्जापुर पुलिस ने 20 वारंटी पकडे।

       एसएसपी डा0 विपिन ताडा के निर्देश पर मिर्जापुर पुलिस ने रातभर वारंटियो के खिलाफ धरपकड अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस ने बडी मात्रा में वारंटियो को गिरफ्तार किया व जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी इन्सपेक्टर पीयूष दिक्षित के अनुसार अभियान में मिर्जापुर पुलिस द्वारा 20 वारंटी पकडे गये है।

मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी डा0 विपिन ताडा के निर्देश पर मिर्जापुर थाना प्रभारी इन्सपेक्टर पीयूष दिक्षित द्वारा थाने के एसएसआई सुनील शर्मा व उप निरीक्षक प्रमोद नैन के नेत्रत्तव में गठित टीम ने रातभर वारंटियो की तलाश में क्षेत्र में धरपकड अभियान चलाते हुए छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने बिलाल पुत्र अकबर, अफजाल पुत्र अकबर व अकबर पुत्र रहमदीन निवासीगण ग्राम फैजाबाद थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर, सुखबीर पुत्र मंगत व प्रमोद पुत्र मंगत निवासीगण ग्राम टाण्डा थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर, हुकम सिंह पुत्र मुकन्दा व महीपाल पुत्र राम सिंह निवासीगण ग्राम शफीपुर थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर, ओम प्रकाश पुत्र जय सिंह निवासी ग्राम शाहपुर गाडा थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर, अहसान पुत्र रिजवान कुरैशी व शहजाद पुत्र रिजवान कुरैशी निवासीगण ग्राम मिर्जापुर पौल थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर, सादिक पुत्र मेहसीन व समून पुत्र महरूफ निवासीगण ग्राम घिसरपडी असगरपुर थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर, मुकीम पुत्र मुख्तार निवासी ग्राम कासमपुर थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर, पवन कुमार पुत्र कुुशमी व भरत सिंह पुत्र चमन लाल निवासीगण ग्राम शेरपुर पेलो थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर, बब्लु उर्फ बशीलाल पुत्र सुरेश निवासी ग्राम मण्ढती थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर, रणबीर पुत्र चन्द्रपाल व शुभम पुत्र शेर सिंह निवासीगण ग्राम कस्बागढ थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर, राजकुमार पुत्र समेरू निवासी ग्राम महमूदपुर नगली थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर व नरेश पुत्र चमनलाल निवासी ग्राम नगली जोडिया थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर 20 वारंटियो को पकड लिया और चालान कर जेल भेज दिया है। पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र के वारंटियो में दिनभर हडकम्प मचा रहा। थाना प्रभारी पीयूष दिक्षित ने बताया कि पकडे गये वारंटी बार बार बुलावे के बाद भी माननीय न्यायालय में पेश नही हो रहे थे। जिन्हे अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Azmi India News

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!