अपराध

शराब माफिया की 40 लाख की संपत्ति कुर्क

आजमगढ़। विगत 15 सालों से शराब के काले कारोबार में संलिप्त शराब माफिया की कमर तोड़ने में जुटी पुलिस ने उसके द्वारा अवैध कमाई से खरीदी गई अचल संपत्ति का पता लगाने के बाद इसकी आख्या रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्रेषित किया। जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद पुलिस ने शराब माफिया द्वारा क्रय की गई 40 लाख कीमत की जमीन को शनिवार के दिन कुर्क कर लिया।

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के करैला ग्राम निवासी गनिका यादव पुत्र इंद्रदेव यादव शराब कारोबार में लिप्त गिरोह का सरगना बताया गया है। उसके द्वारा अवैध कमाई से अर्जित की गई 40 कड़ी भूमि सगड़ी तहसील क्षेत्र के इटावा बद्दोपुर गांव में स्थित है। इस बात की जानकारी पुलिस ने प्राप्त किया और इसकी आख्या रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी गई। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने अवैध कमाई से अर्जित की गई इस भूमि को विगत 31 दिसंबर को कुर्क करने का आदेश पारित किया। जिसके अनुपालन में शनिवार को नायब तहसीलदार सगड़ी मानवेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में जीयनपुर कोतवाली प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने क्षेत्र में मुनादी कराने के बाद उक्त संपत्ति को कुर्क कर लिया।

Azmi India News

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!