विद्युत विभाग ने चलाया जबरदस्त चेकिंग अभियान
40 उपभोक्ताओं की कटी बिजली, चार के खिलाफ एफआईआर

आजमगढ़। विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर फूलपुर तहसील क्षेत्र में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में क्षेत्रीय अवर अभियंता व उनके सहयोगियों द्वारा 40 उपभोक्ताओं के कनेक्शन में कमी पाते हुए उनकी विद्युत सप्लाई विच्छेद कर दी गई जबकि 4 उपभोक्ताओं के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई।
फूलपुर विद्युत उपखण्ड कार्यालय के अंतर्गत आने वाले गावों में प्रति दिन विद्युत बकाएदारों के खिलाफ जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अवर अभियन्ता विद्युत निखिल शेखर सिंह द्वारा ग्राम बूढ़ापुर बदल में घर-घर चेकिंग कराई गई। इस दौरान बीस ऐसे उपभोक्ताओं के यहां विद्युत विछेदन की कार्यवाही की गई, जिनका काफी दिन से विद्युत बिल बकाया चल रहा था। वहीं दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया जो चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे थे। इसी क्रम में अवर अभियन्ता ग्रामीण मनीष कुमार द्वारा अम्बारी क्षेत्र के मकसुदिया गांव में बकाएदारों के खिलाफ चलाए गए अभियान में बीस उपभोक्ताओं के कनेक्सन काटे गए और खम्भे से जुड़ी उनकी केबिल उतार दी गयी जिनका वर्षों से बिल भुगतान नहीं हुआ था। मुड़ियार गांव निवासी दो विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ 138 (1)बी धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र के विद्युत बिल बकाएदारों में हड़कंप मचा हुआ है। इस अभियान में विद्युत विभाग के पंकज, प्रशांत, आरिफ, देवीश्याम, फूलचन्द, अभिषेक, लालचन्द, मीटर रीडर मनोज आदि शामिल रहे।



