राजनीति

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 BJP MLA Arun Kumar Sinha Will Not Contest Election from Kumhrar Seat | Bihar Election 2025: कुम्हरार से BJP विधायक अरुण कुमार सिन्हा का टिकट कटा? बोले


पटना जिले की कुम्हरार विधानसभा सीट से विधायक अरुण कुमार सिन्हा इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे. इस सीट से बीजेपी के टिकट पर जीत कर कई बार वे विधायक बने हैं लेकिन इस बार मौका किसी और को मिलने जा रहा है. पार्टी की ओर से प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन अरुण कुमार सिन्हा ने सोमवार (13 अक्टूबर, 2205) को खुद ही एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे.

अरुण सिन्हा ने लिखा, “आगामी विधानसभा चुनाव में मैं प्रत्याशी के रूप में चुनाव नहीं लडूंगा, लेकिन संगठन के लिए कार्य करता रहूंगा. पिछले 25 वर्षों में आप सभी ने जो  विश्वास एवं सहयोग दिया उसका सदा आभारी रहूंगा. कार्यकर्ता सर्वो परी, संगठन सर्वो परी.”

बता दें कि एनडीए में सीट शेयरिंग फाइनल हो गया है. जेडीयू और बीजेपी 101-101 सीट पर लड़ेगी. वहीं चिराग पासवान की पार्टी को 29 सीटें मिलीं हैं. 6-6 सीटें मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को दी गई है. सूत्रों के मुताबिक अरुण सिन्हा को सिंबल नहीं मिला है. इस बीच उन्होंने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा से पहले ही अपनी दावेदारी से वे पीछे हट गए हैं.

जन सुराज पार्टी से केसी सिन्हा होंगे उम्मीदवार

कुम्हार विधानसभा सीट बीजेपी के खाते में रही है. अब अगर इस बार अरुण कुमार सिन्हा नहीं लड़ते हैं तो देखना होगा कि पार्टी किसे प्रत्याशी बनाती है. सवाल ये भी है कि क्या अरुण कुमार सिन्हा के बेटे आशीष सिन्हा को मौका दिया जाएगा? दूसरी ओर इस सीट पर अन्य दलों की ओर से प्रत्याशी उतारे जाने लगे हैं. प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी से गणित के मशहूर शिक्षक और लेखक केसी सिन्हा कुम्हरार विधानसभा सीट से उम्मीदवार होंगे. पहली लिस्ट में इसकी घोषणा हुई थी. आज (सोमवार) जन सुराज की ओर से दूसरी लिस्ट जारी होनी है.

यह भी पढ़ें- Bihar Elections: बिहार चुनाव 2020 में इन 52 सीटों ने पलट दी थी सियासत, एक पर सिर्फ 12 वोट से JDU को मिली थी जीत

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!