रिपोर्ट: गिरीश नारायणस्थान: घोड़ासहन, पूर्वी चंपारण, बिहारमोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना घोड़ासहन बलान चौक के पास पकड़ीया टोला गुरमीया रोड पर हुई।मृतक की पहचान गुरमीया मठवा हरिजन टोला निवासी अनिल कुमार राम (24 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अनिल गांव में घूम-घूमकर आधार कार्ड के माध्यम से लोगों का पैसा निकालने का काम करता था। उसकी शादी दो वर्ष पहले हुई थी।परिजनों ने बताया कि सुबह अनिल के भाई को सूचना मिली कि अनिल का शव सड़क किनारे पड़ा है। जब परिवारजन घटनास्थल पर पहुंचे, तो वहां चीख-पुकार मच गई। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।घोड़ासहन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।पुलिस जांच जारी है, और क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।