ब्रेकिंग न्यूज़
खाकी पर भारी पड़े खादी धारी नेता,आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत सिपाही ने दिखाई हनक तो नेताजी हुए आग बबूला

विधायक का काफिला रोकना सिपाही को पड़ा भारी,एसपी ने किया कार्यवाही
इंस्पेक्टर व उच्च अधिकारियों के आदेश का पालन कर रहा था कांस्टेबल, खादीधारी के सामने बैकफुट हुई खाकी,निष्पक्ष व ईमानदारी के साथ कर्तव्यों का पालन करना पड़ा भारी, लाइन में करनी पड़ी आमद
जनपद के दोस्तपुर थाना क्षेत्र में एक विधायक के काफिले को रोकना हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार को महंगा पड़ गया। विधायक के काफिले को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से दोस्तपुर कस्बे में प्रवेश करने से रोक दिया गया था,क्योंकि कस्बे में राम रथ यात्रा चल रही थी और अव्यवस्था व जाम लगने की आशंका थी।
विधायक के साथ चल रहे लोगों द्वारा और हेड कांस्टेबल के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद विधायक ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की।
पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करते हुए हेड कांस्टेबल को पुलिस लाइन रवाना कर दिया।