ब्रेकिंग न्यूज़

तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत

आजमगढ़। जिले के गंभीरपुर- मार्टिनगंज मार्ग पर दीदारगंज थाना अंतर्गत सिसवारा गांव के समीप बुधवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार दीदारगंज क्षेत्र के सिसवारा ग्राम निवासी 32 वर्षीय जितेंद्र पुत्र गंगा बिंद परिवार की आजीविका चलाने के लिए क्षेत्र के ही एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चलाता था। बुधवार को दिन में वह ट्रैक्टर ट्राली पर मिट्टी लादकर क्षेत्र में ही एक व्यक्ति के यहां गिराने गया था। मिट्टी गिरा कर वापस लौटते समय तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित हुई ट्रैक्टर- ट्राली सिसवारा गांव के समीप पलट गई। वाहन के नीचे दब जाने से चालक जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। हादसे की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक जितेंद्र तीन भाइयों में सबसे बड़ा और एक पुत्री का पिता बताया गया है। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Azmi India News

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!