भाले से हुई हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा,
पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

आजमगढ़ जनपद के महराजगंज थाना की पुलिस ने महाजी देवारा जदीद गांव में एक युवक की भाले से हुई हत्या के मामले का महज 24 घंटे में खुलासा करते हुए इस घटना में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल एक भाला भी बरामद किया गया है । बीते 29 जुलाई को गांव निवासी माली देवी पत्नी मनिराम निषाद ने थाने में लिखित तहरीर देकर बताया कि उनके पति मनिराम 36 वर्ष पर गांव के कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश और बिजली की कटिया को लेकर कहासुनी के दौरान अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी, डंडा, रॉड और भाले से प्रहार किए । भाले से लगी गंभीर चोट के कारण मनिराम की रास्ते में ही मृत्यु हो गई । माली देवी ने तहरीर में यह भी आरोप लगाया कि बीच-बचाव करने पर उन्हें तथा चन्दन नामक युवक को भी मारा-पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई । इस घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई । मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक केदारनाथ मौर्य द्वारा की जा रही है । बीती रात करीब 01:35 बजे सहदेवगंज-कुड़ही मार्ग पर चेकिंग के दौरान पांच नामजद अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में रामबचन निषाद पुत्र राजबली,जगदीश निषाद पुत्र रामबचन, सतई निषाद पुत्र रामबचन, संदीप निषाद पुत्र रामबचन और योगेश निषाद पुत्र फौजदार निषाद निवासीगण महाजी देवारा जदीद जमुनिहवा थाना महराजगंज, जनपद आजमगढ़ शामिल हैं । वहीं, अर्जुन निषाद पुत्र हरिवंश निषाद नामक एक अन्य आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है । पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि बिजली की कटिया को लेकर मनिराम से कहासुनी हो रही थी। इस दौरान मनिराम ने गाली गलौज की जिससे रामबचन निषाद गुस्से में आकर घर से भाला ले आया और डराने के लिए उसे आगे किया, जो सीधे मनिराम को लग गया। इसके बाद सतई ने भाला निकालने की कोशिश की, जिससे उसकी चोट और गहरी हो गई। इलाज के दौरान मनिराम की मृत्यु हो गई।अभियुक्तों का कहना है कि यह घटना जानबूझकर नहीं, बल्कि गलती से हुई है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त भाला बरामद कर लिया है । एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि बिजली के तार को लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी । इसी दौरान भाले से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । इस घटना में 6 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था । जिसमे 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार एक आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।