ब्रेकिंग न्यूज़

सरायमीर बाजार में भारत बैग्स हाउस का हुआ उद्घाटन….उच्च क्वालिटी व मुनासिब दाम पर उपलब्ध!

आजमगढ़। सरायमीर कस्बे के रंगाई गली नई बाजार में बुधवार को भारत बैग्स हाउस का उद्घाटन सरायमीर नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद उर्फ पप्पू पेजर, सपा प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ वामिक खान, शाबीर मंदे व अबुल फैज चंगेज ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डा अबरार अहमद, शकील अहमद, अमीरुद्दीन अंसारी, नजमुद्दीन ख़ान, ऐनुद्दीन अंसारी, गुफरान अहमद मिस्टर, फुरकान अहमद, मो0 सालिम, अब्दुल्लाह, मोहम्मद असजद, मोहम्मद अकरम, डा हन्नान, मास्टर सुफियान, सुहेल अहमद, अबदुल्लाह बबलू, वकाश ख़ान आदि लोग उपस्थित थे। भारत बैग्स हाउस के मालिक मोहम्मद शाबीर मंदे ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि भारत बैग्स की दुकान पर ट्रॉली, लेडिस पर्स, स्कूली बैग, डफल बैग, हैंड बैग, साइड बैग उच्च क्वालिटी व मुनासिब दाम पर उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!