राजनीति

चुनाव के बीच बसपा का नया लुक

लखनऊ। दो चरणों का नामांकन खत्म होने के बाद अब चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है. शनिवार से बीएसपी के लिए आकाश आनंद भी चुनाव प्रचार करेंगे. मायावती का उत्तराधिकारी घोषित होने के बाद उत्तर प्रदेश में उनकी पहली चुनाव रैली शनिवार को नगीना में होगी. इस बीच उन्होंने बीएसपी के वेबसाइट का नया लुक जारी कर दिया है. मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, साथियों आपने बीएसपी की वेब साईट का नया लुक देखा क्या? अगर नहीं तो bahujansamajparty.net पर जा कर अपनी पार्टी की नई वेब साईट को देखें और पार्टी से जुड़ी हर नई जानकारी को यहां से हासिल कर सकते हैं. अपने सुझाव भी मेरे साथ ज़रुर साझा करें. दरअसल, बीते साल मायावती ने अपना उत्तराधिकारी आकाश आनंद को घोषित किया था. उन्हें उत्तराधिकारी घोषित किए जाने के बाद यह पहला चुनाव हो रहा है. इस चुनाव से पहले बीएसपी ने अपने सोशल मीडिया और वेबसाइट में बदलाव के संकेत दिए थे. अब इसी क्रम में आकाश आनंद ने वेब साईट के नए लुक को शेयर किया है. आकाश आनंद ने नगीना में होने वाली रैली के बारे में लिखा, आज मैं उत्तरप्रदेश के नगीना लोकसभा में दोपहर 12 बजे, हिन्दू कॉलेज में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करूँगा. यह रैली लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में बीएसपी की पहली रैली होगी. कुछ दिनों में मायावती की कई जगहों पर रैली करने की तैयारी हो रही है. बीएसपी नेता ने सोशल मीडिया पर कहा, ये जनसभा आप सबकी सभा है जो बहुजन समाज पार्टी के विचारों में, आदरणीय बहनजी के विकास में विश्वास रखते हैं, आइए बड़ी से बड़ी संख्या में साथ आकर नगीना को बसपा के नीले रंग में रंग दें, आइए एक बेहतर देश और एक सकारात्मक राजनीति के लिए कदम से कदम मिलाकर बसपा को मज़बूत और विजयी बनाएं.

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!