ब्रेकिंग न्यूज़
बलछत से पुलिस ने 8 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 64 गौवंशीय पशु 2 चापड, 2 कुल्हाड़ी, 1 लोहे की रॉड रस्सी सहित अन्य सामान किया बरामद

बाराबंकी जिले के ज़ैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलछत से पुलिस ने राजस्थान प्रांत के आठ लोगों के गिरोह के साथ 64 गौवंशीय पशु, 2 चापड़, 2 कुल्हाड़ी, एक लोहे की रॉड, एक रस्सी, 2 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने बताया की उक्त लोगों से पुछताछ में बताया गया कि क्षेत्र में रेकी करके सुनसान जगह पर गोवंशीय छुट्टा जानवरों को एकत्र करके रस्सी के उनके पैर बांध देते थे और मौका मिलते ही एक बड़े ट्रक में भरकर इनकी गौमांस हेतु तस्करी करके ले जाकर बेंचते है। आज भी कुछ पशुओं को एकत्रित करके ले लाया जा रहा था।
तहसील क्राइम संवाददाता-प्रदुम कुमार



