ब्रेकिंग न्यूज़
हर्बल गुलाल से होली खेलेंगे रामलला, कचनार से वैज्ञानिकों ने किया तैयार

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला इस साल कचनार के फूलों से बने गुलाल के साथ होली खेलेंगे. भक्तों का मानना है कि त्रेता युग में कचनार अयोध्या का राज्य वृक्ष था.
भगवान श्रीरामलला इस बार कचनार के फूलों से बने गुलाल से होली खेलेंगे. मान्यता है कि त्रेता युग में कचनार को अयोध्या का राज्य वृक्ष माना जाता था. वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-एनबीआरआई) की एक टीम ने इस अवसर के लिए यह विशेष गुलाल तैयार किया है.
दोनों हर्बल होली रंग CM योगी को किया गया भेंट
वैज्ञानिकों ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में चढ़ाए गए फूलों से एक और हर्बल गुलाल तैयार किया है और यह लैवेंडर और चंदन की सुगंध में उपलब्ध है. सीएसआईआर-एनबीआरआई के निदेशक अजीत कुमार शासनी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दोनों हर्बल होली रंग भेंट किए.