राजनीति

सपा विधायक के घर ईडी की रेड में खुल गया पुलिस का खेल

कानपुर।        सपा विधायक इरफान सोलंकी के यहां पड़े ईडी के छापे के दौरान पुलिस का खेल भी सामने आया है। पुलिस को सन 2022 में गैंगस्टर एक्ट के तहत इरफान की तीन गाड़ियों को सीज करने के आदेश मिले थे। जिसमें से पुलिस सिर्फ एक ही गाड़ी सीज कर पाई थी। दो गाड़ियां पेपरों में तो सीज हुईं मगर थाने नहीं पहुंचीं। दोनों गाड़ियों का इस्तेमाल विधायक इरफान सोलंकी का परिवार कर रहा है। गुरुवार को ईडी के छापे के दौरान इनमें से एक कार विधायक के घर के बाहर खड़ी मिली। वहीं दूसरी गाड़ी को शुक्रवार को पुलिस ने खोजा। इस लापरवाही की जांच डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने एसीपी कैंट को सौंपी है। विधायक की दोनों गाड़ियों को सीज कर दिया गया। दरअसल, सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके करीबियों के खिलाफ जाजमऊ थाने में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा हुआ था। पुलिस ने धारा 14(1) के तहत 2022 में विधायक व उनके करीबियों की लगभग 100 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी। इस दौरान इरफान की तीन कारें भी जब्तीकरण की सूची में शामिल हुईं। यह कार्रवाई तत्कालीन एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार और गैंगस्टर मामले के विवेचक तत्कालीन फीलखाना इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह की टीम को करनी थी। टीम ने विधायक की एक टाटा सफारी कार तो सीज कर थाने में खड़ा करा लिया था। मगर ग्रांड आई 10 और एक काले रंग की क्रेटा कार नम्बर यूपी 78 एफएच 0013 को पुलिस ने कागजों में ही सीज कर दिया। पुलिस के अनुसार इन कारों का इस्तेमाल इरफान का परिवार ही कर रहा था। सूत्रों के मुताबिक विधायक का परिवार क्रेटा गाड़ी का इस्तेमाल कर रहा था। उन्होंने गाड़ी को महराजगंज में रखा हुआ था। जब इरफान वहां से पेशी के लिए कानपुर आते थे तो परिवार के लोग इसी गाड़ी से पीछे चलते थे। वापसी में कार महराजगंज चली जाती थी।

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!