ब्रेकिंग न्यूज़

आजमगढ़ : विद्युत चेकिंग के विरोध में ग्रामीणों ने बंद किया उपकेंद्र का रास्ता

ग्रामीणों को समझाकर पुलिस ने खुलवाया मार्ग

आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के बरईपुर गांव में स्थित विद्युत उपकेंद्र से अवैध तरीके से केबिल जोड़कर विद्युत का उपभोग कर रहे ग्रामीणों की आपूर्ति भंग करने से नाराज ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र का रास्ता बंद कर दिया। इसकी जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझाकर रास्ता साफ कराया।

बताते हैं कि बरईपुर गांव में स्थित विद्युत उपकेंद्र पर लगे ट्रांसफार्मर से गांव के लोग केबिल जोड़कर विद्युत का उपभोग कर रहे थे जिसकी वजह से विद्युत आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था। सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए अवर अभियंता छोटेलाल यादव के निर्देश पर विद्युत कर्मियों ने टांसफार्मर से जुड़े तारों को हटा दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए अवर अभियंता पर दबाव बनाया। इंकार करने पर ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र पर जाने वाले मार्ग पर बांस-बल्ली तथा ट्रैक्टर ट्राली खड़ा कर मार्ग अवरूद्ध कर दिया। इसकी जानकारी अवर अभियंता द्वारा विभागीय अधिकारियों को दी। इस मामले में उप खंड अधिकारी फूलपुर विनोद कुमार ने एसडीएम फूलपुर को लिखित सूचना दी। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने दीदारगंज थाना पुलिस को अवरुद्ध किए गए मार्ग को खाली कराने का निर्देश देने के साथ ही राजस्व कर्मियों को स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट देने की बात कही। एसडीएम के निर्देश पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझाकर कर मार्ग खाली कराया।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!