ब्रेकिंग न्यूज़

UP में गड्ढा मुक्त सड़कों का सपना कैसे होगा साकार, यहां आधा-अधूरा ही हुआ सड़कों की मरम्मत का कार्य

कब पड़ेगी जिम्मेदारों की नजर? कब ख़त्म होगी यह समस्या?

आजमगढ़। सूबे के मुखिया आदित्यनाथ योगी द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग के सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि सभी मार्ग गड्ढा मुक्त हो जाए वही पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उनके ही आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए बड़े-बड़े गड्ढों पर सिर्फ छोटी छोटी चक्की लगाकर खानापूर्ति करने में जुटे हुए हैं और संबंधित अधिकारी पूरी तरीके से बेखबर बैठे हैं ताजा मामला आजमगढ़ जिले तहसील मेंहनगर के ब्लॉक मुहम्मदपुर क्षेत्र के बिंद्राबाजार में मेहनगर मार्ग स्थित मखदुमपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर पीडब्ल्यूडी विभाग (निर्माण विभाग) द्वारा गड्ढा मुक्ति का कार्य किया गया जिसमें 6 गड्ढा मुक्त कर निर्माण विभाग का जेई व पीडब्ल्यूडी ठेकेदार फरार हो गया पर बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई दे रहा है। रास्ता सबसे ज्यादा खराब है। इस बीच आपको हर दूसरे कदम पर गड्ढा मिल जाएगा।आस-पास रहने वाले लोगों से पूछने पर पता चला कि इस सड़क पर हर दिन हजारों से ज्यादा लोगों की आवाजाही है। आसपास के लोगों द्वारा बताया गया दार आया केवल 5 गड्ढे भर के ठेकेदार फरार हो गया। मखदुमपुर गांव निवासी आबिद पुत्र अलामुद्दीन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम मेहनगर को शिकायती पत्र सौंप दास्ता बताई तो एसडीएम मेहनगर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व एसएचओ गंभीरपुर को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!