आजमगढ़

राष्ट्रीय स्तर पर प्रिंस नायक ने वुशु में कांस्य पदक जीतकर झारखण्ड का बढ़ाया मान

रामगढ़: खेलो झारखण्ड प्रतियोगिता अंतर्गत श्रीनगर के वजिर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित एसजीएफआई राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में रामगढ़ जिला के कृष्ण बल्लभ + 2 उच्च विद्यालय लारी चितरपुर के छात्र प्रिंस नायक ने 65 किलोग्राम में कास्य पदक जीतकर रामगढ़ जिला सहित पूरे झारखण्ड राज्य का नाम रौशन किया है।

वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने प्रिंस नायक को बधाई देते हुए कहा कि खेलो झारखण्ड प्रतियोगिता से राष्ट्रीय स्तर पर रामगढ़ जिला की पहचान हमारे जिला के खिलाडी बना रहे है। यह रामगढ़ के लिए गौरव का क्षण हैं। जिले भर के और भी बच्चे खेल क्षेत्र में आगे बढ़कर अपना कैरियर बनाए। वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने कहा कि यह प्रतियोगिता स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा आयोजित की जा रही है। पढ़ाई के साथ खेल में भी बच्चे अपना सर्वांगीण विकास कर जीवन में आगे बढ़ रहे हैं। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन ने प्रिंस नायक को बधाई देते हुए कहा कि खेलो झारखण्ड प्रतियोगिता रामगढ़ सहित पूरे राज्य में अलग प्लेटफार्म बन रहा हैं जिससे कई बच्चे अपने प्रतिभा के दम पर सफल हो रहे हैं। बधाई देने वाले में एपीओ कुमार राज,इप्शिता तिर्की, रामगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव सीडी सिंह, बीईईओ सुलोचना कुमारी, बीपीओ मो. इंशा अल्ला, प्रशिक्षक गौरीशंकर दांगी,प्राचार्य राजदीप कुमार,शारीरिक शिक्षा शिक्षक रौशन करमाली, मिथलेश कुमार रविदास, राजकिशोर कुमार,सोनू करमाली,सतीश कुमार प्रियंका कुमारी मदन कुमार, बिनोद कुमार शेखर कुमार, दीपक कुमार सिंह, बलबिंदर सिंह,सहित जिले भर के कई शिक्षक व खेल प्रेमी बधाई शुभकामनाएं दिए।

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!