Azamgarh news:हिस्ट्री टिकट में अधिवक्ताओं के नाम दर्ज न होने पर सचिव ने जताई नाराज़गी, सुधार के निर्देश


आजमगढ़ 31 अक्टूबर:उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ व मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अंकित वर्मा द्वारा जिला कारागार, आजमगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कारागार में साफ-सफाई का उचित प्रबन्ध पाया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में नियुक्त पराविधिक स्वयं सेवकों का अभिलेख, निःशुल्क कानूनी अधिवक्ता से सम्बन्धित रजिस्टर जेल विजिटर रजिस्टर इत्यादि का निरीक्षण किया गया तथा पाया गया कि कार्यवाही रजिस्टर में सूचनाओं की अद्यतन स्थिति दर्ज नहीं है, जिस पर सम्बन्धित को सूचनाओं की अद्यतन स्थिति दर्ज किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जिला कारागार से निःशुल्क अधिवक्ता हेतु प्रेषित पत्र पर सचिव द्वारा लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल को नामित किया जाता है, परन्तु बन्दी के हिस्ट्रीटिकट पर अधिवक्ता का नाम यथासमय दर्ज नहीं किया जाता है, जिस पर चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल को निर्देशित किया गया कि वे जेल विजिटिंग अधिवक्ता द्वारा बन्दी के हिस्ट्रीटिकट पर निःशुल्क नामित अधिवक्ता का नाम दर्ज कराना सुनिश्चित करेगे तथा इसकी सूचना सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय आजमगढ़ के कार्यालय में प्रेषित करेगे। निरीक्षण के दौरान बन्दी उमैर, थाना जहानागंज, भूपेन्द्र सिंह, थाना कप्तानगंज द्वारा बतायी गयी समस्या को सुना गया तथा निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। सचिव द्वारा जेल अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि जेल में स्थापित सुझाव पेटिका से सभी बन्दियों को अवगत करायें तथा यह बताये कि यदि किसी भी बन्दी को कोई समस्या आ रही है तो वह अपना पत्र सुझाव पेटिका में डाल सकता है। जेल अपील रजिस्टर का निरीक्षण किया गया, जिसमें यह पाया गया कि सभी सिद्धदोष बन्दियों की अपील मा0 उच्च न्यायालय में दाखिल की गयी है, जिसमें से अभी तक कुछ बन्दियों की जेल अपील संख्या प्राप्त नहीं हुयी है। सचिव द्वारा जेल अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि मा0 उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति से पत्राचार कर व जेल अपील संख्या प्राप्त कर सम्बन्धित बन्दी को अवगत कराये तथा जेल अपील संख्या को रजिस्टर में भी दर्ज करना सुनिश्चित करें।इस मौके पर जेल अधीक्षक आशीष रंजन, डिप्टी जेलर वीरेश्वर प्रताप सिंह, जेल के पराविधिक स्वयं सेवक तथा लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के सदस्य उपस्थित रहे।



