आजमगढ़

Azamgarh news:गंभीरपुर पुलिस की सराहनीय पहल, मोबाइल स्वामियों को फिर मिलेगी खुशखबरी

आजमगढ़। आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में तैनात कर्तव्यनिष्ठ कांस्टेबल मोहम्मद शोएब ने अक्टूबर माह में कुल 25 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल फोनों को 2 नवंबर को जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वितीय द्वारा उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपा जाएगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वितीय के निर्देशन में जिलेभर में गुमशुदा मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत थाना गंभीरपुर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल मोहम्मद शोएब ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए 25 मोबाइल फोन सफलतापूर्वक बरामद किए।बरामद मोबाइलों का वितरण 2 नवंबर को पुलिस लाइन, आजमगढ़ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वितीय के कर-कमलों से किया जाएगा।

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!